प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का फैसला- यूपी में 16 जनवरी के बाद भी ऑनलाइन चलेंगी 12वीं तक की कक्षाएं - यूपी में 16 जनवरी तक स्कूल बंद
यूपी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 16 जनवरी तक सभी स्कूल/कॉलेज बंद कर दिए हैं. 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं. वहीं यूपी के निजी स्कूलों के एसोसिएशन ने 16 जनवरी के बाद भी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का फैसला किया है. ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के विषय पर ईटीवी भारत की टीम ने प्रदेश के अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि 16 जनवरी के बाद भी सभी कक्षाओं की पढ़ाई ऑनलाइन ही कराई जाएगी. शासन के निर्देश पर स्कूलों में अब 50% स्टाफ को ही बुलाया जा रहा है. देखिए यह पूरी रिपोर्ट...
Last Updated : Jan 12, 2022, 10:28 PM IST