बारिश में भीगकर कोयला मंडी के विरोध में किया प्रदर्शन, देखें वीडियो - कोदोपुर
वाराणसी के रामनगर क्षेत्र में स्थित कोदोपुर में बीते कई महीनों से चल रहे कोयला मंडी के विरोध में लोगों ने सोमवार को मंडी के गेट पर घंटों धरना दिया. लोगों का कहना था कि सड़क पर कोयला चिपके होने से सड़क पर चलना दूभर हो गया है. साथ ही 6 बीघे में फैले इस कोयला मंडी की धूल से कोदोपुर, पीएसी और कुतलुपुर के हजारों लोग परेशान हैं.