वाराणसी: 'जनता कर्फ्यू' हो सफल, बच्चे मुनादी कर दीवारों पर लगा रहे पोस्टर - वाराणसी में जनता कर्फ्यू को लेकर कर रहे मेहनत
यूपी के वाराणसी में 'जनता कर्फ्यू' को सफल बनाने के लिए छोटे-छोटे बच्चे सड़क गलियों में पोस्टर लगा रहे हैं. इसके साथ ही हाथों में ढोल ताशा लेकर मुनादी भी कर रहे हैं. बच्चों का कहना है कि लोगों का इस दौरान अपने घरों में रहना बहुत जरूरी है, ताकि कोरोना वायरस से बचाव के लिए भारत मजबूत कदम उठा सके.