हरदोई: 40 फीट गहरे कुएं में गिरी बेजुबान की दमकल कर्मियों ने बचाई जान - हरदोई में कुएं में गिरी बिल्ली
हरदोई: जिले में एक बिल्ली के कुएं में गिरने और उसकी जान बचाने के लिए की गई कड़ी मशक्कत का यह मामला दीवानी अदालत परिसर का है. एक बिल्ली 40 फीट सूखे कुएं में अचानक गिर गई. कुछ देर बाद बिल्ली ने कुएं के अंदर रोना शुरू कर दिया. बिल्ली के रोने की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद तमाम अधिवक्ता और आमजन कुएं के पास पहुंचे तो कुएं के अंदर बिल्ली गिरी हुई. लोगों ने मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बिल्ली की जान बचाई.