हापुड़ में चलती कार बनी आग का गोला - हापुड समाचार
हापुड: जिले में एक चलती होंडा सिटी कार में आग लगने का मामला सामने आया है. होंडा सिटी कार सवार वरुण त्यागी हरियाणा के सोनीपत से शादी समारोह में शामिल होने के लिए हापुड़ के गांव सिखेड़ा आ रहे थे. कार जब राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अम्बेडकर चौराहे के पास पहुंची तभी अचानक कार में आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस दौरान कार में सवार लोगों ने कार से कूदकर जान बचाई. सूचना मिलते ही बाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत फायर ब्रिगेड़ की गाड़ी को बुलाकर आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई भी कार सवार हताहत नहीं हुआ.