होलिका में ऐसे जल गई कार - Akbarpur Qutubpur Village
फिरोजाबाद के जसराना थाना क्षेत्र में एक कार होलिका में जल गई. दरअसल में कार सवार चालक गाड़ी को बैक कर रहा था इसी दौरान गाड़ी होलिका की धधकती हुई आग पर चढ़ गई और फिर उसमें आग लग गई. धीरे-धीरे गाड़ी ने आग पकड़ ली और पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई. यह घटना जसराना थाना क्षेत्र के अकबरपुर कुतुबपुर गांव की है. इसी थाना क्षेत्र के गांव नगला कल्लू निवासी उदय वीर पुत्र गंगा सिंह अपने परिवार के साथ अकबरपुर कुतुबपुर गांव में आया हुआ था.