चाय की दुकान पर पकौड़ी तलते हुए दिखे कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, देखें VIDEO - उत्तर प्रदेश राजनीति
उत्तर प्रदेश में 2022 के चुनाव से पहले नेताओं के अलग अलग रूप देखने को मिल रहे हैं.मतदाताओं को साधने के लिए सत्ताधारी दल के नेता हों या विपक्षी दलों के नेता जनता को रिझाने के कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं.इसी कड़ी में सूबे की सरकार के कद्दावर नेता कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह सड़क किनारे एक चाय की दुकान पर पकौड़ी तलते हुए दिखे. प्रयागराज की शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के विधायक व यूपी सरकार के प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री शुक्रवार की शाम को अपनी क्षेत्र की एक दुकान पर खड़े होकर पकौड़ी तलने लगे. इस दौरान वह दुकानदार से बातचीत भी कर रहे थे. कैबिनेट मंत्री ने जब चाय की दुकान पर खड़े होकर अपने हाथों से पकौड़ी तली तो दुकानदार ने भी उनके लिए स्पेशल चाय बनाकर पिलायी.