पुलवामा एक साल: यूपी के इन वीर सपूतों ने दी थी कुर्बानी - यूपी के 12 सपूतों ने दी थी कुर्बानी
साल 2019 भले ही गुजर गया हो, लेकिन इस साल के 14 फरवरी की टीस अब भी बाकी है. इसी दिन पुलवामा में हुए आंतकी हमले में भारत मां के 40 लाल शहीद हो गये थे. जवानों के काफिले पर शाम के करीब साढ़े तीन बजे घात लगाकर हमला किया गया था. जैश के आतंकवादी आदिल अहमद डार ने विस्फोटकों से लदे वाहन को सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस में टक्कर मार दी. इससे एक धमाका हुआ जिसमें सीआरपीएफ के 40 शहीद हो गए.