वायरल वीडियो में खुली योगी सरकार के विकास के दावों की पोल, नाले में घुसी BJP MLA की गाड़ी - pilibhit ka samachar
योगी सरकार के करीब पांच साल पूरे होने जा रहे हैं. जिसको देखते हुए आगामी चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियां विकास को लेकर बीजेपी पर हमलावर हैं. ऐसे में पीलीभीत से एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो योगी सरकार के कराए गए विकास के दावों की पोल खोल रहा है. यहां बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले शिवनगर गांव में खुद बीजेपी विधायक किशन लाल राजपूत के बेटे नमन राजपूत विधायक पिता की गाड़ी से ग्रामीणों के बीच पहुंचे थे. लेकिन इसी दौरान एक टूटी सड़क पर बीजेपी विधायक की गाड़ी फिसल कर नाली में घुस गई. फिर क्या था इस पूरे मामले का वीडियो स्थानीय ग्रामीणों ने बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. (ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.)
Last Updated : Dec 16, 2021, 8:54 PM IST