UP Election 2022: बीजेपी विधायक के रोड शो पर हमला, समर्थकों से मारपीट, देखें वीडियो... - Attack on BJP MLA Sahendra Ramala
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के लिए कल मतदान होने जा रहा है. इस बीच राजनीतिक दलों और नेताओं के बीच जुबानी जंग अब सड़कों पर भी उतरती नजर आ रही है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बागपत के छपरौली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी और वर्तमान विधायक सहेंद्र रमाला के काफिले पर कुछ युवकों द्वारा गोबर और पत्थर फेंके जाने की खबर है. फिलहाल पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. बताया जा रहा है विधायक के काफिले पर गोबर और पत्थर फेंके जाने का समर्थकों ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की गई. काफी देर तक सड़क पर हंगामा होता रहा. बाद में मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लोगों को शांत कराया और वीडियो के आधार पर 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है.