मुजफ्फरनगर सड़क हादसे पर BJP जिलाध्यक्ष डॉ. महेंद्र सैनी ने जताया शोक - bjp leader mahendra singh
सहारनपुर-मुजफ्फरनगर सीमा पर स्थित टोल प्लाजा के पास हुए भीषण सड़क हादसे में मृतक मजदूरों के प्रति भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. महेंद्र सैनी ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने प्रवासी मजदूरों से अपील की है कि जनपद में आने वाले सभी मजदूर सहारनपुर के पिलखनी स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास में आएं. यहां पर उनके खाने-पीने, ठहरने आदि की व्यवस्था की गई है. साथ ही रोजाना 250 बसें प्रवासी मजदूरों को लेकर उनके गृह जनपद जाती हैं. सभी प्रवासी मजदूर राधा स्वामी सत्संग व्यास में जाकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करें और पैदल यात्रा न करें. ताकि आगे ऐसी घटना फिर से न हो सके.