मतगणना स्थल पर खाकी के आगे भाजपा महामंत्री से मारपीट - पंचायत चुनाव की गिनती में गोरखपुर में मारपीट
सुल्तानपुरः जिले में पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान मारपीट हो गई. भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री श्याम बहादुर पांडेय को विपक्षी दल के प्रत्याशी के समर्थकों ने पुलिस के आगे ही पीटना शुरू कर दिया. भाजपा के जिला महामंत्री श्याम बहादुर पांडेय, अपने प्रत्याशी पवन यादव को वार्ड संख्या 36 से चुनाव लड़वा रहे थे. सोमवार को शहर से सटे गणपत सहाय महाविद्यालय में दुबेपुर ब्लॉक में मतगणना चल रही थी. इसी दौरान मारपीट होने लगी. पुलिस ने हालात को काबू में किया. इस दौरान आरोपी विनय और राजेश को हिरासत में ले लिया गया. वहीं, थानाध्यक्ष बंधुआ कला प्रवीण यादव, इंस्पेक्टर आलोक सिंह और दरोगा रामप्रकाश यादव मौके पर पहुंचे और स्थिति संभाली. इस भगदड़ में मतगणना भी प्रभावित हो गई. पुलिसकर्मियों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. घटना का वीडियो भी क्षेत्र में वायरल हो रहा है.