BJP के गोरखपुर नगर MLA डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल को आखिर क्यों देना पड़ा ट्रक को धक्का? देखिए इस वीडियो में.. - सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
कुछ अलग करने के लिए मशहूर गोरखपुर नगर के विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास का एक वीडियो चर्चा में हैं. तेजी से वायरल हुए इस वीडियो में नगर विधायक जाम में फंसे ट्रक को लोगों की मदद से धक्का देकर हटवा रहे हैं. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक नगर विधायक डॉक्टर राधामोहन दास अग्रवाल बुधवार की रात मानबेला क्षेत्र में सत्येंद्र जायसवाल के घर एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. कार्यक्रम से लौटते समय देर रात मानबेला में लंबा जाम लगा हुआ था. आवागमन पूरी तरीके से बाधित था. जाम में फंसे नगर विधायक ने जाम लगने की वजह जानने की कोशिश की, तो पता चला कि मानबेला में एक ट्रक बीच रास्ते में खराब हो गया है. जिसकी वजह से जाम लगा हुआ है. फिर क्या था खुद ही उन्होंने मोर्चा संभाल लिया और ट्रक को धक्का देने में शामिल हो गए. विधायक को धक्का देते देख और लोग भी जुट गए, जिसके बाद उसे रास्ते से हटाया जा सका.