उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर खास आयोजन, जानें कार्यक्रम - लखनऊ लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Dec 2, 2021, 9:00 PM IST

अखिल भारतीय भोजपुरी समाज की ओर से देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर विशेष आयोजन किया जा रहा है. संगठन अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने बताया कि 3 दिसंबर को देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद का 137वां जन्मदिन है. भोजपुरी समाज इसे भोजपुरी दिवस के रूप में मनाएगा. बताया कि कार्यक्रम में कवि सम्मेलन, मुफ्त टीकाकरण व सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. समाज में जिन लोगों ने अच्छे काम किए हैं, उनमें से 10 लोगों को यहां पर सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कानून मंत्री बृजेश पाठक व विशिष्ट अतिथि डीएम अभिषेक प्रकाश शिरकत करेंगे. इस दौरान करीब 1 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. पहली और दूसरी दोनों डोज उपलब्ध होगी. प्रभुनाथ राय ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद के बताए गए पदचिन्हों पर समाज को चलना चाहिए क्योंकि वे फर्श से अर्श पर पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details