'बर्ड फ्लू' से यूपी के इन जिलों में दहशत... - बर्ड फ्लू खबर
देश से कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है कि साल की शुरुआत एक और बीमारी से हो गई. भारत में एक बार फिर से बर्ड फ्लू फैलने की आशंका जताई जा रही है. हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और केरल समेत कई राज्यों में सैकड़ों पक्षी मरे हुए मिले हैं. देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद उत्तर प्रदेश में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके लिए प्रदेश मुख्यालय पर कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसके साथ ही जनपदों में टास्क फोर्स गठित की गई है जो हर स्थिति पर नजर बनाए रखेगी. आइये हम आपको बताते हैं कि प्रदेश के किन जिलों में बर्ड फ्लू को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है और क्यों...