लुटेरों से भिड़ी फौजी की पत्नी, चेन लूटने के इरादे से मारा था झपट्टा - श्यामबाला पांडेय
लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित सेनानी बिहार की रहने वाली एक महिला ने बहादुरी का काम किया है. यहां महिला ने न सिर्फ अपने गले की चेन को बचाया है, बल्कि चेन स्नेचरों को सबक भी सिखाया है. घटना बीते मंगलवार शाम साढ़ें 6 बजे की है. जब पीजीआई थाना क्षेत्र की रहने वाली आर्मी से रिटायर शशिकांत पांडे की पत्नी 53 श्याम बाला पांडे अपने बेटे को नाश्ता देकर घर लौट रही थी, तभी सेनानी बिहार की गली में बाइक सवार दो बदमाश गली में आए और श्याम बाला के गले में पड़ी चेन को छीनने की कोशिश करने लगे. इस दौरान श्याम बाला ने एक बदमाश को पकड़ लिया. इसके बाद दूसरा बाइक सवार महिला को धक्का देकर अपने साथी को छुड़ाकर फरार हो गया. हालांकि बदमाश महिला का चेन लूटने में विफल रहे. इस मामले में इंस्पेक्टर पीजीआई आनंद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है.