भोजपुरी कवि नंदराय चला रहे जागरूकता अभियान, पर्यावरण बचाने का दे रहे संदेश - लखनऊ का समाचार
दीपावली के बाद देखा जा रहा है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में पटाखे की वजह से धुंध छाया हुआ है. लोग खुली हवा में सांस नहीं ले रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ यूपी के गाजीपुर के रहने वाले नंदराय भोजपुरी कवि गले में तख्ती लटका करके लोगों को पर्यावरण बचाने की बात कर रहे हैं और लोगों को जागरुक भी कर रहे हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए नंदराय भोजपुरी कवि बताते हैं कि वो हर रोज करीब 50 किलोमीटर साइकिल से गले में तख्ती लटका कर चलते हैं. लोगों को तख्ती के जरिए जागरूक भी कर रहे हैं.