भंडारे का प्रसाद खाकर चैतन्य हुए बजरंगी, देखें वीडियो... - bhandara organized at hanuman temple
हरदोई जिले में मौजूद एक एतिहासिक और पौराणिक हनुमान मंदिर मौजूद है. इस मंदिर में बजरंगी नाम का एक लंगूर बंदर विगत कई वर्षों से रहता है. कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में इस मंदिर के कपाटों में ताला लगा दिया गया था. इससे यहां भक्तों का आना-जाना भी बंद हो गया था. यहां सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखते हुए एक भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोग भी शामिल हुए. लंबे समय के बाद इस भंडारे से बजरंगी के चेहरी पर भी मुस्कान दिखी और एक बार फिर वह चैतन्य हो उठा.