जालौन: कैदियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जिला कारागार में 11 दिन तक बहेगी भक्ति की धारा
जालौन के जिला कारागार उरई में सुधार संकल्पना के उद्देश्य से जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बंदियों के मानसिक उत्थान को बढ़ाने और उन्हें सन्मार्ग की तरफ ले जाने के लिए धर्म और आध्यात्म के जरिए भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन में सभी कैदी भक्ति रस में डूबकर भागवत कथा का आनंद लेने के साथ अपने किए गए अपराधों को प्रायश्चित कर मुख्य दार धारा से जुड़ने के लिए सकारात्मक रूप से तैयार हो रहे हैं. यह भागवत कथा 11 दिन जिला जेल में चलेगी, जिसका समापन 22 फरवरी को किया जाएगा.