भालू को देख पर्यटक हुए रोमांचित, वीडियो वायरल - भालू का वीडियो वायरल
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों में घूमते भालू का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पर्यटकों को जब जंगल में भालू के दीदार हुए तो वह रोमांचित हो उठे. पर्यटकों ने भालू का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. विभागीय आंकड़ों के अनुसार पीलीभीत टाइगर रिजर्व में भालू की कुल संख्या 100 के आसपास है. हालांकि पीलीभीत टाइगर रिजर्व मुख्यतः बाघों के दीदार के लिए विश्व विख्यात है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व में हाल ही में हुई गणना के अनुसार बाघों की संख्या 65 से अधिक पाई गई है.