बनारसी दीदी: जब बुनकरों ने कहा, 'भाजपा सरकार का खाली आवाजे बढ़िया है, ये एक नंबर का झूठा निकला' - uttar pradesh news banarasi didi
मौसम में भले ही आजकल नर्माहट है, लेकिन उत्तर प्रदेश का सियासी पारा हर दिन बढ़ता जा रहा है. इस सियासत को लेकर बुनकर क्या कहते हैं...यह जानने के लिए बनारसी दीदी बुनकरों के पास पहुंच गईं. सरकार के दावों की क्या हकीकत है और ये 2022 में किसकी तकदीर बुनने जा रहे हैं, इसी पर बनारसी दीदी ने बुनकरों से बातचीत की. देखें क्या कहते हैं बुनकर...