उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

महाशिवरात्रिः महंत आवास पर लगी बाबा विश्वनाथ को हल्दी - बाबा विश्वनाथ को लगाई महेंदी

By

Published : Mar 10, 2021, 2:06 AM IST

वाराणसीः महाशिवरात्रि पर शिव-पार्वती विवाह के उत्सव का क्रम मंगलवार से विश्वनाथ मंदिर के महंत आवास पर भी आरंभ हो गया है. टेढ़ीनीम स्थित महंत आवास पर बाबा के रजत विग्रह का प्रतीक आगमन हुआ. संध्याबेला में शिव को हल्दी लगाई गई. इसके पुर्व बसंत पंचमी पर बाबा श्री काशी विश्वनाथ की प्रतिमा तिलकोत्सव हुआ था. वहीं हल्दी की रस्म के लिए गवनहिरयों की टोली संध्या बेला में महंत आवास पहुंची. एक तरफ मंगल गीतों का गान हो रहा था, दूसरी तरफ बाबा को हल्दी लगाई जा रही थी. बाबा के तेल-हल्दी की रस्म महंत डा. कुलपति तिवारी के सानिध्य में हुई. मांगलिक गीतों से महंत आवास गुंजायमान हो रहा था. ढोलक की थाप और मंजीरे की खनक के बीच शिव-पार्वती के मंगल दाम्पत्य की कामना पर आधारित गीत गाए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details