अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सामने पूर्वांचल की संस्कृति को पेश करेंगे आजमगढ़ के कलाकार - सीएम योगी आदित्यनाथ
भारत आगमन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पूर्वांचल की लोककला और संस्कृति से रूबरू होंगे. इस समारोह में पूर्वांचल की प्राचीन लोकनृत्य कला को प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी यूपी के आजमगढ़ जिले के तरवां ब्लाक के जियापुर गांव निवासी लोक कलाकार मुन्ना लाल यादव को सौंपी गई है. मुन्ना को धोबिया जैसे लोकनृत्य कला को जीवंत रखने के लिए जाना जाता है. मुन्ना लाल शनिवार को अपनी 32 सदस्यीय टीम के साथ आगरा रवाना हुए. अमेरिकी राष्ट्रपति 24 फरवरी को आगरा पहुंच रहे है. इस दौरान वे न केवल ताज महल का दीदार करेंगे बल्कि यूपी और खासतौर पर पूर्वांचल की कला और संस्कृति से रूबरू होंगे. इसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही है. खुद सीएम योगी आदित्यनाथ तैयारियों की निगरानी कर रहे है.