गोंडा: रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार से सम्मानित बिटिया ने गांव मे बूढ़े बच्चो को कराया योग - up news
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जहां पूरे विश्व में योग दिवस मनाया गया. वहीं योग के जनक महर्षि पतंजलि की धरती गोण्डा में गांव के लोगों ने भी योग करके महर्षि पतंजलि को नमन किया. गोंडा में रानी लक्ष्मी बाई वीरता पुरस्कार से सम्मानित जूली पांडेय ने गांव के सभी बच्चों बूढ़ों के साथ योग किया.