बोले सपा प्रत्याशी आरपी कुशवाहा जीतने के बाद कराएंगे विकास,पूरे विधानसभा क्षेत्र की सड़कें है जर्जर - Akbarpur Rania vidhan sabha
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर घमासान तेजी से जारी है. सभी राजीनीतिक दल वोटरों को रिझाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में सभी दल के नेता अपनी पार्टी की योजनाओं व सुविधाओं को जन-जन तक पहुचानें का काम कर रहे हैं. जिसके चलते जनपद कानपुर देहात की अकबरपुर रनिया विधानसभा (Akbarpur Rania Assembly Constituency) सीट से सपा प्रत्याशी आरपी कुशवाहा ने नामांकन किया है. इस दौरान उन्होंने etv भारत की टीम के साथ खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि वो विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे. अकबरपुर रनिया विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो विकास कार्यों को लेकर सबसे पीछे है. जीत दर्जकर विधानसभा क्षेत्र की तस्वीरे बदलेंगे व पूरे विधानसभा क्षेत्र के लोग अवारा जानवरों से बेहद परेशान हैं और सड़कें जर्जर हैं. जीतने के बाद वो पूरे क्षेत्र का विकास कराकर तस्वीर बदलने का काम करेंगे.
Last Updated : Jan 31, 2022, 1:52 PM IST