सीएम योगी की जनसभा में जाने का प्रयास कर रही आशा बहू को पुलिसकर्मियों ने पीटा - शाहजहांपुर पुलिस
शाहजहांपुर में मुख्यमंत्री की जनसभा के पास आशा बहुओं और पुलिस के बीच जमकर मारपीट हुई. आशा बहुएं पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही थीं. जैसे ही वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा के स्थान पर पहुंची, तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने एक आशा बहू को बुरी तरह पीटा.