वाराणसी: BHU के 'स्पंदन' महोत्सव में अरुणाचल प्रदेश की छात्र-छात्राओं ने दी प्रस्तुति
वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में इन दिनों अंतर संकाय युवा महोत्सव "स्पंदन 2020" चल रहा है. इसमें लगभग 2 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करते हैं. विश्वविद्यालय के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. राजीव गांधी विश्वविद्यालय अरुणाचल प्रदेश के छात्र-छात्राओं के समूह ने अपने यहां की लोक संस्कृति को प्रस्तुत कर 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' का संदेश दिया. इस कार्यक्रम में राजीव गांधी विश्वविद्यालय अरुणाचल प्रदेश के कुलपति कौशल कुशवाहा ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन किया. बीएचयू स्पंदन में ऐसा पहली बार देखने को मिला, जब किसी बाहरी विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.