ताज रंग महोत्सव में प्रस्तुतियां देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक - agra taj rang festival
ताजनगरी आगरा में मंगलवार को छठे ताज रंग महोत्सव के तीसरे दिन सुबह का सत्र ताज के पार्श्व में हुआ. जहां भारत के विभिन्न प्रांतों से आए कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियों से मोहब्बत का पैगाम दिया. ताज के पार्श्व में कत्थक, शिव तांडव, नेपाल का लोकनृत्य मरूनी सहित अन्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया. वहीं मध्यम और मधुर संगीत पर प्रस्तुतियां दे रहे कलाकारों का रिदम देखते ही बन रहा था. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक मित्तल ने नटराज और मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया. उनके साथ डॉ. रजनीश त्यागी, रवि दुबे, आनंद टाइटल, कार्यक्रम समन्वयक बंटी ग्रोवर, सौमा सिंह और हेमंत भोजवानी भी मौजूद रहे.