BJP प्रत्याशी को 76Kg चांदी से तोला, VIDEO वायरल - यूपी आचार संहिता
यूपी इलेक्शन 2022 को लेकर प्रदेश में सरगर्मी बढ़ती जा रही है. इसी बीच जनपद दक्षिण विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी योगेंद्र उपाध्याय को आगरा के एक व्यक्ति ने 76 किलो चांदी से तोला है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि चांदी नहीं उन्हें फूल-मालाओं के साथ सम्मान किया गया और गिलंट से तोला गया है. भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र उपाध्याय गुरुवार को जन संपर्क करने के लिए दक्षिण विधानसभा में निकले थे. इस दौरान वहां व्यापारियों ने योगेंद्र उपाध्याय का सम्मान किया. सुशीला अग्रवाल ने क्षेत्र के विधायक के वजन के अनुसार चांदी से भाजपा प्रत्याशी को तोला. दरअसल सुशीला अग्रवाल का चांदी की पायल का थोक का कारोबार है. इस पूरे प्रकरण में प्रशासन ने आचार संहिता का उल्लंघन होने पर भी ढुलमुल रवैया अपनाया.
Last Updated : Feb 5, 2022, 5:04 PM IST