दिव्यांशी को मिला बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का अवार्ड, अभिनेत्री महिमा चौधरी के हाथों सम्मानित - बहराइच का समाचार
बहराइच की बेटी दिव्यांशी ने कोलकाता में आयोजित मेकअप आर्टिस्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर जिले का मान बढ़ाया है. मोहल्ला बड़ीहाट निवासी दिव्यांशी गुप्ता पुत्री शिव कुमार गुप्ता ने बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट 2021 प्रतियोगिता जिसमें अलग-अलग राज्य से 163 प्रतिभागी में प्रथम स्थान लाया. उन्हें फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी के हाथों अवार्ड दिया गया. इस उपलब्धि के साथ उन्होंने अपने शहर के साथ-साथ प्रदेश और देश का भी मान बढ़ाया है. दिव्यांशी बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट प्रतियोगिता में शामिल हुई थीं. जिसमें उन्होंने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया. जिसके चलते उन्हें बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट के खिताब से नवाजा गया. इस बारे में दिव्यांशी का कहना है कि उन्हें शुरू से ही इस क्षेत्र से लगाव था.