बहुत ज्यादा गालियां होने पर परिवार के साथ नहीं देख सकते मूवी: अर्पित मिश्रा - अर्पित सत्यमेव जयते-2
राजधानी लखनऊ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस एक मौका मिलने की जरूरत है. नवाबों के शहर लखनऊ के निवासी अभिनेता अर्पित मिश्रा का सफर भी कुछ ऐसा ही रहा. अर्पित सत्यमेव जयते-2, आश्रम, मिर्जापुर टू, भौकाल टू जैसी फिल्मों व वेब सीरीज में अभिनय कर चुके हैं. अर्पित राजधानी के पारा इलाके में रहते हैं. वे बताते हैं कि एक दौर था, जब उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत रंगमंच से की थी. वह लखनऊ दूरदर्शन के सामने मौके की तलाश में घंटों खड़े रहा करते थे. ईटीवी भारत ने अभिनेता अर्पित मिश्रा से खास बातचीत की.
Last Updated : Feb 1, 2022, 9:21 AM IST