तेल टैंकर पलटा! बोतल, बाल्टी जो मिला लेकर दौर पड़े ग्रामीण - लखीमपुर खीरी सड़क हादसे में पलटा टैंकर
लखीमपुर खीरी: जिले में बीती रात नेशनल हाईवे-24 पर एलपीजी टैंकर और सरसों से भरे तेल टैंकर की आपस में टक्कर हो गई. इस हादसे में तेल टैंकर खाई में पलट गया. वहीं सुबह जब लोगों को जानकारी हुई तो ग्रामीण बर्तन लेकर टैंकर की तरफ दौड़ पड़े. इस दौरान ग्रामीण ने सरसों तेल की जमकर लूट की. टैंकर पलटने से 4 लोग घायल भी हो गए, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.