बेरोजगारी भत्ता और रोजगार की गारंटी के वादे के साथ खत्म हुई 'आप' की रोजगार गारंटी पदयात्रा - लखनऊ का समाचार
आम आदमी पार्टी की प्रयागराज से शुरू हुई रोजगार गारंटी पदयात्रा शनिवार को राजधानी पहुंची. इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह की अगवानी में पद यात्रियों का भव्य स्वागत किया. पद यात्रियों ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में वादा किया है कि अगर 'आप' की उत्तर प्रदेश में सरकार बनती है तो युवाओं को रोजगार की गारंटी और 5 हजार प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.