वाराणसी: पानी की टंकी पर चढ़ी महिला ने दी आत्मदाह करने की धमकी - वाराणसी पुलिस
वाराणसी जिले के लालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडेपुर में गुरुवार को एक महिला केरोसिन ऑयल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गई. टंकी पर चढ़ने के बाद महिला आत्मदाह करने की धमकी दे रही थी. महिला का आरोप है कि कई बार चौकी इंचार्ज से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं मामले में क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार का कहना है कि महिला को समझा-बुझाकर टंकी से नीचे उतार लिया गया है. महिला जिस मुकदमे की जांच की बात कर रही है, उस बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है. अगर आवश्यकता होगी तो आलाधिकारियों तक बात पहुंचाई जाएगी और मुकदमे की जांच होगी. महिला ने अपना परिचय शिवसेना कार्यकर्ता के रूप में दिया है.