जौनपुर: शारदा सहायक नहर का पानी ओवरफ्लो होने से 40 बीघा फसल तबाह - जौनपुर का सैदपुर गांव
जौनपुर: जिले के मड़ियाहूं ब्लॉक स्थित काजीपुर-सैदपुर गांव में शारदा सहायक नहर का पानी ओवरफ्लो होने से आस-पास के खेत चपेट में आ गये. इससे खेत जलमग्न हो गए. वहीं नहर के पानी से करीब 40 बीघा खेत की खड़ी फसल जलमग्न हो गई. बताया जा रहा है नहर की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत भी की, लेकिन अधिकारियों द्वारा समय रहते कोई संज्ञान नहीं लिया गया.पूरे मामले में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि नहर का पानी ओवरफ्लो होने की शिकायत मिली है, जिसके तहत एसडीएम एवं सिंचाई विभाग के एक्सईएन को जांच करने का कहा गया है.