उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

गोरखपुरः एक साथ शादी के बंधन में बंधे 23 जोड़े, विधायक ने दिया आशीर्वाद - गोरखपुर में शादी के बंधन में बंधे 23 जोड़े

By

Published : Mar 5, 2020, 5:55 AM IST

यूपी के गोरखपुर में पिपराइच ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में 23 जोड़े शादी के बंधन बंधे. समारोह में मुख्य अतिथि पिपराइच विधायक महेन्द्र पाल और विशिष्ठ अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख आनन्द शाही रहे. पिपराइच ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में नवविवाहित जोड़ों को विधायक महेंद्र पाल सिंह ने आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में 23 जोड़ों की शादी हुई. सरकार की ओर से 51 हजार रुपये सहायता राशि नवविवाहित जोड़े के खाते में दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जो लोग अपनी बेटियों की शादी नहीं कर पा रहे हैं, वे लोग पिपराइच ब्लॉक पर आकर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें, ताकि आने वाले मई में वे दहेज रहित मुख्यमंत्री सामूहिक योजना का लाभ उठा सकें. अगले कार्यक्रम में 100 जोड़े का विवाह कराने का लक्ष्य रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details