यूपी चुनाव में BJP को समर्थन देगा व्यापारी समाजः राज्यमंत्री पीडी जैन - यूपी चुनाव 2022
यूपी व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष और राज्यमंत्री पुष्पदंत जैन ने कहा कि पिछली सरकारों में जनता गुंडा टैक्स से परेशान थी. व्यापारियों को देश- प्रदेश के विकास के लिए सरकारी टैक्स देना मंजूर है. जनता गुंडा टैक्स नहीं देना चाहती. योगी सरकार ने व्यापारियों की सुरक्षा पर बड़ा जोर दिया है. अब गुंडे- माफिया व्यापारियों का अपहरण और लूटपाट करने से डरते हैं. वह गुंडा टैक्स नहीं वसूल पाते. इस वजह से व्यापारी समाज में बीजेपी और योगी सरकार को लेकर सकारात्मक विचारधारा है. 78 वर्षीय पुष्पदंत जैन अपनी सक्रियता और संघर्षशीलता से लोगों के बीच बड़े लोकप्रिय हैं. ETV भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि जो दल और सरकार व्यापारियों के हित में काम नहीं करता व्यापारी वर्ग भी उसके साथ खड़ा नहीं होता. योगी सरकार ने गुंडा टैक्स से बचाया है. व्यापारियों का बड़ा समाज यूपी चुनाव में बीजेपी- योगी को अपना समर्थन देता नजर आ रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST