चोरी की ऐसी सजा नहीं देखी होगी आपने, वीडियो देखकर जाएंगे हिल - लखीमपुर खीरी क्राइम न्यूज
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के गोला कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गांव में मंदिर में चोरी करते समय दो युवकों को मौके पर ग्रामीणों ने दबोच लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने युवकों की जमकर पिटाई की. ग्रामीणों ने युवकों को नग्न कर उनका वीडियो बनाया और पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. युवकों को नग्न करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गया. पुलिस ने जेल भेजे गए एक युवक के पिता की तहरीर पर आनन-फानन में मंदिर पुजारी सहित तीन के खिलाफ दलित उत्पीड़न निवारण अधिनियम समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.