सपा विधायक बोले- क्षेत्र का विकास कराने के लिए सीएम से करेंगे अपील - सपा विधायक जय किशन शाहू
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का परिणाम 10 मार्च को आ चुका है. इस बार के चुनाव में बीजेपी को भारी जनादेश मिला है. वहीं गाजीपुर की 7 विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी ने एकतरफा जीत हांसिल की है. गाजीपुर में समाजवादी पार्टी को मिले जनादेश पर पार्टी के नेताओं ने क्षेत्र की जनता का धन्यवाद दिया है. गाजीपुर सदर विधानसभा सीट से सपा के नव निर्वाचित विधायक जय किशन साहू ने मीडिया से खुलकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र का विकास कराना है. नव निर्वाचित विधायक जय किशन शाहू का कहना है कि वह क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से अपील करेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST