बेरोजगारी बढ़ी तो भाजपा कार्यालय के पास लगने लगी लेबर मंडी : सपा नेता महेंद्र पटेल - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
वाराणसी: जिले की सबसे लोकप्रिय विधानसभा रोहनिया से सपा के पूर्व विधायक महेंद्र पटेल ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में बेरोजगारी और मंहगाई हद से ज्यादा बढ़ गई है. भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के पास लेबर मंडी लगने लगी है. इस बार अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जनता इंतजार कर रही है. महेंद्र पटेल ने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने बहुत विकास किया है. फ्लाईओवर, पानी की टंकी बनवाई है. पावर हाउस बनवाए हैं, इसीलिए आज बिजली मिल रही है. जबकि रोहनिया और सेवापुरी विधानसभा के वर्तमान विधायक कभी जनता के बीच नहीं गए. महेंद्र पटेल ने कहा कि वो समाज सेवा के लिए तैयार हैं, पार्टी टिकट देगी तो वह चुनाव जरूर लड़ेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST