UP Election 2022: इस सीट पर कायम है मिथक,आज तक नहीं जीती भाजपा - यूपी विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022
बाराबंकी की सदर सीट पर कायम मिथक एक बार फिर सच साबित हुआ. आजादी के बाद से इस सीट पर कभी भाजपा का भगवा नहीं फहरा. इस बार फिर सपा ने भाजपा को हरा कर ये सीट अपने कब्जे में बनाये रखा है. खास बात ये कि इस सीट पर सपा के धर्मराज यादव ने तीसरी बार जीत हासिल कर हैटट्रिक बना डाली. उन्होंने इसकी जीत का श्रेय क्षेत्र के सर्व समाज को दिया है. इस शानदार जीत के बाद ईटीवी भारत ने धर्मराज यादव ने खास बातचीत की. देखिए ये रिपोर्ट...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST