सपा प्रत्याशी अंकित भारती बोले- इस बार समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनेगी - जिला पंचायत सदस्य
गाजीपुर: सैदपुर विधानसभा से दो बार विधायक रहे और निषाद पार्टी के प्रत्याशी सुभाष पासी (Nishad Party candidate Subhash Pasi) का मुकाबला इस बार समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अंकित भारती से है. सपा ने इस बार इस सीट से युवा उम्मीदवार पर भरोसा जताया है. वे जिला पंचायत सदस्य (Zilla Panchayat Member) भी हैं. नामांकन के बाद etv bharat से सपा प्रत्याशी अंकित भारती ने बातचीत की. इस दौरान वे अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखे. उन्होंने कहा कि सैदपुर विधानसभा में उनकी जीत सुनिश्चित है और इस बार समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST