उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

समाजसेवी मीरा राय ने अनाथ बच्चों के साथ मनाई होली, बच्चों के चेहरे पर आई रौनक

By

Published : Mar 17, 2022, 11:01 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

गाजीपुर : जनपद का भोलानाथ मिश्र बालगृह में चाइल्ड लाइन के साथ ही कोर्ट के द्वारा भेजे गए बच्चों को रखा जाता है. इन सब के रहन-सहन और भोजन की जिम्मेदारी बाल गृह आश्रम के संचालक की होती है. यह महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित किया जाता है. यहां रहने वाले बच्चों की चाहत होती है कि वह भी अन्य बच्चों की तरह त्योहार मना सकें. हालांकि ऐसा होना संभव नहीं होता है. कुछ साल पहले गाजीपुर के जिलाधकारी ने इन बच्चों के लिए मदद करने का अनुरोध समाजसेवी मीरा राय से किया था. उसके बाद से ही मीरा राय समय-समय पर यहां आती रहतीं हैं. बच्चों को बढ़िया भोजन कराने के साथ उन्हें कपड़े, जूते, पढ़ाई-लिखाई का सामान, मनोरंजन के लिए टीवी के साथ ही अन्य सामान उपलब्ध कराती रहतीं हैं. इसलिए बच्चे इन्हें अपनी मां भी कहते है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details