Lucknow Smart City की सड़कें राहगीरों को दे रहीं हिचकोले, सुनिए क्या कहते हैं स्थानीय - lucknow latest news
लखनऊ: लखनऊ स्मार्ट सिटी की सड़कें राहगीरों को हिचकोले दे रही हैं. सड़क पर चलना मुश्किल है. इसकी एक नजीर बलरामपुर अस्पताल के पास अवंतीबाई महिला अस्पताल के आसपास देख सकते हैं. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Lucknow Smart City Project) के तहत इन सड़कों को खोदा गया था. कागजों में सड़क दोबारा बना दी गई है, लेकिन इस नई सड़क पर लोगों का चलना भी मुश्किल है. अवंतीबाई महिला अस्पताल में हर रोज 500 से ज्यादा महिलाएं इलाज के लिए आती हैं. इनमें गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं. इस वीडियो में Lucknow Smart City Project की जमीनी हकीकत देखिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST