ताज महोत्सव में गायक बी प्राक ने बांधा समां, नॉनस्टॉप गाए गाने, देखें वीडियो - आगरा की ताजा खबरें
ताज महोत्सव की आखिरी कल्चरल नाइट गायक और संगीतकार बी प्राक के नाम रही. मंगलवार की रात को मंच पर पहुंचे बी पराक ने पहले दर्शकों का अभिवादन किया. इसके बाद बी पराक ने ‘रब दी खेल है खेले रोज लगावे मेले...’ से दर्शकों को अपने साथ जोड़ा. इस गाने के बाद उन्होंने दो घंटे की लगातार प्रस्तुति में दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंचा दिया. इस दौरान आसपास के मकानों की छतों पर पुरुष और महिलाएं नाचते हुए भी नजर आए. देखिए बी प्राक का ये स्पेशल नाइट शो...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST