ओमप्रकाश राजभर के तीखे बोल- मैं हनुमान जी का बिरादर, उजाड़ दी बीजेपी की बगिया.. - up assembly election 2022
गाजीपुर: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अपने को भगवान का बिरादर होने का दावा किया है. राजभर ने सैदपुर की एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वो हनुमान जी के बिरादर हैं. उन्होंने कहा कि जैसे हनुमान ने अशोक वाटिका उजाड़ी थी, वैसे ही उन्होंने बीजेपी की अशोक वाटिका उजाड़ दी और स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान को अपने साथ ले आए. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी की लंका जल रही है. राजभर ने दावा किया गाजीपुर बलिया, मऊ और अंबेडकरनगर में बीजेपी का खाता तक नहीं खुलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश यादव के रोड शो में बनारस के लोगों ने शिरकत की, जबकि पीएम मोदी के रोड शो के लिए गुजरात, हरियाणा और अन्य जगहों से लोग लाए गए थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST