कवि सम्मेलन: कवियों ने नेता जी को कुछ यूं घेरा, देखिए चुनावी माहौल में कवियों के कटाक्ष - वाराणसी की ताजा खबर
उत्तर प्रदेश में 7 चरणों के चुनाव में 6 चरण के चुनाव पूरे हो चुके हैं. अब सिर्फ एक चरण का ही चुनाव बाकी है. वहीं, यूपी की सत्ता पर काबिज होने के लिए पक्ष-विपक्ष लगातार जनता के बीच पहुंच रहे हैं. जनता का दिल जीतने के लिए राजनेता बड़े से बड़े वादे करने से भी पीछे नहीं हट रहे, लेकिन नेताओं के क्रियाकलाप जनता को भा रहे हैं या नहीं, इसका पता तो 10 मार्च को ही लगेगा. वहीं इस चुनावी माहौल में कवियों ने अपनी पंक्तियों और रचनाओं के जरिए नेताओं को आड़े हाथों लिया है. तो लीजिए ईटीवी भारत एक बार फिर लेकर आया है कवियों की सतरंगी महफिल 'कवि सम्मेलन'...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST