अतरौलिया से सपा प्रत्याशी संग्राम यादव ने किया दावा, पूर्वांचल की सभी सीटों पर होगा एसपी का कब्जा - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम सभी प्रत्याशियों से मिलकर उनसे जनता के मुद्दों पर बात कर रही है. जिला आजमगढ़ में 7वें यानी आखिरी चरण में चुनाव होने हैं. अगर हम अतरौलिया विधानसभा की बात करें तो यहां से एसपी से डॉक्टर संग्राम यादव को प्रत्याशी बनाया गया है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें जनता से पूरा समर्थन मिल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि पूर्वांचल में सभी सीटों पर केवल सपा आ रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST