महाशिवरात्रि पर लोगों को प्रसाद बांटते दिखे सपा प्रत्याशी कामेश्वरनाथ दीक्षित, बोले- हर-हर महादेव - महामृत्युंजय मंदिर वाराणसी
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का महासंग्राम चल रहा है. ऐसे में आज महाशिवरात्रि के दिन वाराणसी से सपा प्रत्याशी कामेश्वरनाथ दीक्षित किशन का अलग ही रूप देखने को मिला. जहां वह प्रचार छोड़कर अपने सैकड़ों वर्ष पुरानी परंपरा का निर्वहन करते नजर आएं. इस दौरान वह पूरी तरह से पारंपरिक वस्त्र में लोगों को प्रसाद बांटते दिखे. सपा प्रत्याशी वाराणसी के प्रसिद्ध महामृत्युंजय मंदिर के महंत हैं. सूर्य उदय के साथ ही पूरे विधि विधान से पूजा पाठ के साथ महंत की गद्दी पर बैठ गए और दोपहर में डमरु बजाकर बाबा का अभिवादन किया. हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ बाबा के मंदिर में दर्शन पूजन किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST