लखनऊ पुलिस को बदमाश दे रहे चुनौती, बढ़ रहीं आपराधिक घटनाएं - lucknow latest news
लखनऊ: बाजारखाला थाना ऐशबाग (Bazarkhala Police Station Aishbagh) में बदमाश दिन दहाड़े घर के बाहर से एक महिला की सोने की चेन खींच कर फरार हो गए है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. रंजना जैन के घर के बाहर दो बदमाश स्कूटी से आए. उन्हें बातों में उलझाकर गेट के बाहर से ही चेन लूट कर फरार हो गए. यह घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी. रंजना ने अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. थाना प्रभारी बाजारखाला के मुताबिक, चेन लूट की घटना को संज्ञान में लिया गया है. मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है. दरअसल, बीते दिनों राजधानी में बेखौफ अपराधी लूट, हत्या की घटना को अंजाम दे कर पुलिस के इकबाल पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं घटना होने के बाद पुलिस की लचर जांच से पुलिसिंग पर भी सवाल उठ रहे हैं. लखनऊ में सैनिक के घर हुई लूट हो या फिर बुजुर्ग बैंक कर्मी की नृशंस हत्या की घटना हो. लखनऊ पुलिस के हाथ अभी भी खाली ही हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST